गोठड़ा सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत, परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे
गोठड़ा सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत, परिजन और ग्रामीण धरने पर बैठे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
गोठड़ा : सीमेंट कम्पनी में एलएनटी ऑपरेटर बृजमोहन गुर्जर की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक और आक्रोश व्याप्त है। मृतक परसरामपूरा निवासी बृजलाल गुर्जर था।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। परिजनों ने बताया कि बृजमोहन पूरी तरह स्वस्थ और सशक्त थे, किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं थी।
मृतक के शव को नवलगढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण कम्पनी के गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने एक करोड़ रुपये का मुआवजा, पत्नी के लिए पेंशन और बच्चों की पढ़ाई का खर्च देने की मांग रखी।
पहले दौर की वार्ता में परिजन और कंपनी के अधिकारियों के बीच कोई समझौता नहीं हो पाया, जिससे धरना जारी है।