27 से 30 सितंबर तक श्री जीण माता कथा का भव्य संगीतमय आयोजन
27 से 30 सितंबर तक श्री जीण माता कथा का भव्य संगीतमय आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
बेरी : बेरी धर्मशाला में 27 सितंबर से 30 सितंबर तक श्री जीण माता कथा का भव्य संगीतमय आयोजन किया जाएगा। जीण माता सेवा समिति (रजि) के अध्यक्ष जगदीश सिंह शेखावत ने बताया कि कथा का वाचन महंत डॉ. करणी प्रताप द्वारा व्यासपीठ से प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा।
इस आयोजन का समापन 30 सितंबर को रात 9:15 बजे विशाल भजन संध्या के साथ होगा। भजन संध्या में राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक किनसा देशनोक और कोमल अमरावत अपनी मधुर प्रस्तुतियों से उपस्थित भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
भक्तों और धर्म प्रेमियों से अपील की गई है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों सहित इस आध्यात्मिक एवं संगीतमय आयोजन में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करें।