[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व हिन्दू परिषद की प्रखण्ड बैठक सम्पन्न, बस्तियों में बजरंग दल के संयोजक नियुक्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

विश्व हिन्दू परिषद की प्रखण्ड बैठक सम्पन्न, बस्तियों में बजरंग दल के संयोजक नियुक्त

विश्व हिन्दू परिषद की प्रखण्ड बैठक सम्पन्न, बस्तियों में बजरंग दल के संयोजक नियुक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : विश्व हिन्दू परिषद की प्रखण्ड बैठक बड़े उत्साह व अनुशासन के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री जयराज जांगिड़ व विशिष्ट अतिथि बजरंग दल के जिला सह संयोजक अंकित भीमसरिया मौजूद रहे।

बैठक की शुरुआत परंपरागत रूप से प्रणवोच्चार, एकात्मकता मंत्र और विजय महामंत्र के साथ हुई। इसके पश्चात बस्ती स्तर पर बजरंग दल के दायित्वों की नियुक्तियां की गईं। प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने जिला मंत्री जयराज जांगिड़ की सहमति और सह संयोजक अंकित भीमसरिया की उपस्थिति में अंबेडकर बस्ती से पीयूष सांखला को संयोजक तथा सजय दायमा को सह संयोजक नियुक्त किया। इसी क्रम में रामदेव बस्ती से लेखराज नायक, श्रीराम बस्ती से अंशु सैनी, परशुराम बस्ती से मंजीत चौधरी और सुभाष बस्ती से नरेश सैनी को बजरंग दल का संयोजक बनाया गया।

जिला मंत्री जयराज जांगिड़ व सह संयोजक अंकित भीमसरिया ने नव-नियुक्त कार्यकर्ताओं को संगठन के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली और सेवा गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रखण्ड मंत्री सुरेश कुमावत ने किया।

इस अवसर पर कृष्णा शर्मा, मंजीत चौधरी, नरेश सैनी, अंशु सैनी, लेखराज नायक, पीयूष सांखला, संजय दायमा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles