सिंघाना में नाले की सफाई के बाद चैंबर नहीं लगे:व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, खुले नाले से दुर्गंध और दुर्घटनाओं का खतरा
सिंघाना में नाले की सफाई के बाद चैंबर नहीं लगे:व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, खुले नाले से दुर्गंध और दुर्घटनाओं का खतरा

सिंघाना : सिंघाना नगरपालिका की लापरवाही व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। दुकानों के आगे खुले नाले की समस्या को लेकर व्यापारियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने बताया कि करीब एक माह पहले नगरपालिका ने दुकानों के सामने बने गंदे पानी के नाले की सफाई करवाई थी। सफाई कार्य के दौरान नाले पर लगे चैंबर हटा दिए गए, लेकिन बाद में उन्हें दोबारा लगाने की जहमत नहीं उठाई गई। यह नाला चिड़ावा बाइपास से मुख्य बाजार होते हुए खेतड़ी रोड तक गंदे पानी की निकासी करता है। चैंबर हटाए जाने के बाद से नाला खुला पड़ा है।
बदबू से परेशान हैं व्यापारी
व्यापारियों का कहना है कि नगरपालिका को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नाले में हर समय गंदा पानी जमा रहने से पूरे दिन बदबू फैलती रहती है। दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है और मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने भी बताया कि खुले नाले के कारण कई बार बच्चे और पशु गिरकर घायल हो चुके हैं। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही नगरपालिका द्वारा नाले पर चैंबर नहीं लगाए गए तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर बृजेश जांगिड़, राधेश्याम जांगिड़, संतोष सैनी, नरेश कुमार, अजय प्रधान, धर्मेंद्र जांगिड़, राजेश स्वामी सहित अनेक व्यापारी मौजूद रहे।