बुहाना में अंबेडकर भवन का उद्घाटन:50 लाख की लागत से बना आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन, सामाजिक कार्यक्रमों का होगा केंद्र
बुहाना में अंबेडकर भवन का उद्घाटन:50 लाख की लागत से बना आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन, सामाजिक कार्यक्रमों का होगा केंद्र

बुहाना : बुहाना कस्बे में पचेरी रोड पर नवनिर्मित अंबेडकर भवन का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। मेघवाल समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सहीराम तूंदवाल ने समारोह की अध्यक्षता की। प्रधान हरिकृष्ण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विकास अधिकारी अशोक कुमार दौचानिया ने बताया कि भवन का निर्माण 50 लाख रुपए की लागत से किया गया है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। विशिष्ट अतिथियों में विकास अधिकारी अशोक कुमार दौचानिया, छोटे लाल नेताजी जयसिंहपुरा और अतिरिक्त विकास अधिकारी यादराम शामिल रहे।
प्रधान हरिकृष्ण यादव ने कहा कि यह भवन सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा। उन्होंने समाज के उत्थान के लिए सभी को मिलकर काम करने का आह्वान किया। विकास अधिकारी ने आशा व्यक्त की कि यह भवन शिक्षा और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देगा।
कार्यक्रम में शीशराम कैशियर, जगदीश तंवर, महिपाल रांगेय, गुलजारीलाल और सुनील सिहोडिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने भवन निर्माण में सहयोग करने वालों का आभार जताया।