राम जन्म से लेकर ताड़का वध तक की लीला ने बांधा समा
राम जन्म से लेकर ताड़का वध तक की लीला ने बांधा समा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : रामलीला समिति नवलगढ़ द्वारा आयोजित 59वां रामलीला मंचन इस वर्ष भी नवरात्र के पावन अवसर पर सूर्य मंडल रामलीला मैदान में भव्य रूप से किया जा रहा है। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे लीला का मंचन शुरू होता है।
समिति के प्रवक्ता मुरली मनोहर चौबदार ने बताया कि दूसरे दिन की लीला का शुभारंभ अतिथि ठाकुर आनंद सिंह, अभिनेश भारद्वाज एवं वैद रामकृष्ण सोनक द्वारा भगवान की पूजा-अर्चना से हुआ। इस दौरान मंच पर भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के जन्म तथा ताड़का वध की घटनाओं का जीवंत मंचन किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम के तहत बुधवार को रावण-बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर और लक्ष्मण-परशुराम संवाद की लीला का मंचन होगा, वहीं गुरुवार को चारों भाइयों के विवाह की भव्य लीला प्रस्तुत की जाएगी।
रामलीला में विभिन्न किरदारों को स्थानीय कलाकार बड़े समर्पण से निभा रहे हैं – राम की भूमिका राकेश थालिया, सीता की भूमिका निखिल, लक्ष्मण की भूमिका नीरज बसोतिया, भरत की भूमिका शिवम्, शत्रुघ्न की भूमिका निहाल, दशरथ की भूमिका द्वारका प्रसाद सोनी, जनक की भूमिका राजेश सैनी, गुरु वशिष्ठ की भूमिका शिवदयाल सैनी, विश्वामित्र की भूमिका पीयूष सोनी, परशुराम की भूमिका संदीप शहल, सुमंत की भूमिका कालू सोनी और अन्य पात्रों में कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर महेंद्र जैन, महेश गुरु, रामप्रसाद जांगिड़, प्रकाश परशुरामपुरिया, अखिलेश शर्मा सहित नगर के सैकड़ों धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।
रामलीला समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अपने परिवार एवं मित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भगवान श्रीराम के आदर्श चरित्र से प्रेरणा प्राप्त करें और आने वाली पीढ़ी को भी उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करें।