[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नगरपालिका मंडल परिसर में शहर चलो अभियान के दुसरे दिन पालिका के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री ने लिया कैम्प का जायजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

नगरपालिका मंडल परिसर में शहर चलो अभियान के दुसरे दिन पालिका के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री ने लिया कैम्प का जायजा

नगरपालिका मंडल परिसर में शहर चलो अभियान के दुसरे दिन पालिका के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री ने लिया कैम्प का जायजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार  मुज्तर

बिसाऊ : राज्य सरकार के आदेशानुसार शहर चलो अभियान 2025 के दूसरे दिन सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों की भीड़ देखने को मिली।भीड़ में अधिकतर लोग डेढ़ सौ यूनिट तक महीने के उपयोग करने वाले उपभोक्ताओ ने निशुल्क 1 किलोवाट सोलर के लिए बढ चढकर रजिस्ट्रेशन करवाया।कैंप के दूसरे दिन आठ में से 6 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। कैंप का जायजा लेने के लिए सुबह तहसीलदार शेर सिंह राठौड़ व नायब तहसीलदार पवन कुमार मीणा पहुंचे तथा बिजली विभाग के कनिष्ठ व सहायक अभियंता अमित कुमार व अजीत पाल भी मौके पर मौजूद थे उन्होंने लाभार्थियों को अधिक से अधिक 1 किलो वाट सोलर प्लांट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा। पालिका के पूर्व अध्यक्ष हारून खत्री व उनके सुपुत्र हाशिम खत्री, अदनान तंवर, इस्माइल डायर, अनु कुरैशी भी मौके पर कैंप में पहुंचे। हारून खत्री ने पालिका ईओ व मौके पर उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि जो भी लोग यहां काम करवाने के लिए आए किसी को किसी भी प्रकार से परेशान ना किया जाए।

बिसाऊ की जनता का काम हमारे लिए सर्वोपरि है। हारून खत्री ने कहां की कैंप में पहले दिन 8 में से पांच विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं थे व आज मौके पर तीन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं है यही हालत रही तो इन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उनके सुपुत्र हाशिम खत्री ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड में नाम व जन्म तारीखो में काफी समस्याएं आ रही है उनके लिए यहां कैंप में नये आधार कार्ड बनाने व करेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं। गणमान्य नागरिकों के रूप में इकबाल अहमद टाईगर, त्रिलोकचंद शर्मा, इस्माइल तंवर, मुकेश पातुसरियां, मुबारिक चौपदार, इमरान ईमित्र, सोनु,जिबरान,उस्मान निमाड़ीवाला सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Related Articles