राउमावि महनसर में “प्रखर राजस्थान 2.0” रीडिंग कैम्पेन के तहत पठन गतिविधियां आयोजित
राउमावि महनसर में “प्रखर राजस्थान 2.0” रीडिंग कैम्पेन के तहत पठन गतिविधियां आयोजित

महनसर : मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के अंतर्गत चल रहे “प्रखर राजस्थान 2.0 रीडिंग कैम्पेन” के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महनसर में विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनका उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करना और अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय में रीड-ए-थॉन पठन गतिविधि आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से पुस्तकें पढ़कर अपनी पठन क्षमता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बच्चों में उत्साह और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
अभियान के अंतर्गत विद्यालय में पुस्तकालय का सक्रिय संचालन, बाल साहित्य व स्थानीय परिवेश आधारित पुस्तकों का अध्ययन, खेल-आधारित गतिविधियां, रीडिंग कार्नर, पुस्तक मेले और नियमित प्रगति मूल्यांकन भी किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुमिता कुल्हरी और उप-प्रधानाचार्य रमा शर्मा ने उपस्थित अतिथियों-बिसाऊ एसएचओ रामपाल मीणा, गोविन्द प्रसाद खेतान, मुश्ताक खां, महेन्द्र सिंह, अंकित जाखड़ सहित अभिभावकों को अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया।
इस अवसर पर व्याख्याता इकबाल हुसैन, सुमन बसेरा, महेन्द्र सिंह लाम्बा, प्रकाशचंद्र धौलपुरिया, अशफाक अली बिसाऊ, बबीता, घनसीराम धायल, मुरारीलाल चौहान, महिपाल सिंह, राजेश कुमार, विद्याधर सिंह, सुरेन्द्र धायल, शायर कंवर, कमला पूनियां, रामेश्वरदयाल धौलपुरिया, अनिल माथुर, निशू कंवर, सुल्तान सिंह सहित विद्यालय परिवार व गणमान्यजन मौजूद रहे।