[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हीरवाना में जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी ने किया जल विहार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हीरवाना में जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी ने किया जल विहार

हीरवाना में जलझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी ने किया जल विहार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : क्षेत्र की प्रसिद्ध श्रीकृष्ण गौशाला एवं नंदीशाला संस्थान हीरवाना चंवरा में बुधवार को ठाकुरजी ने जल विहार किया। बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में ठाकुरजी को गौशाला परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर से पालकी में बैठाकर गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण करवाते हुए शोभायात्रा निकाली जो मुख्य सड़क मार्ग होते हुए बामलास क्यार पहुंची जहां ठाकुरजी को जल विहार करवाया गया।

लक्ष्मण दास महाराज ने ठाकुरजी की पूजा अर्चना की। महाआरती के पश्चात लड्डू गोपाल को पंजीरी प्रसाद का भोग लगाया गया। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। शोभायात्रा के वापस गौशाला लौटते समय जगह-जगह ग्रामीणों ने ठाकुरजी के दर्शन किए और मन्नत मांगी।

इस दौरान मोहनदास महाराज, रामसुखदास, मंदिर पुजारी मुकेश दाधीच, राधेश्याम स्वामी, कन्हैयालाल रावत, रामावतार सैनी, सरदारा राम बराला, कालूराम स्वामी, महावीर खरबास, सुरेंद्र सैनी, राकेश सैनी सहित काफी संख्या में भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles