झुंझुनूं में पुलिस पर हमला करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार:सेल्समैन को दुकान में बंद कर दिया था, जाब्ता आया तो पत्थरबाजी की थी; 7 पकड़े जा चुके
झुंझुनूं में पुलिस पर हमला करने वाले मां-बेटा गिरफ्तार:सेल्समैन को दुकान में बंद कर दिया था, जाब्ता आया तो पत्थरबाजी की थी; 7 पकड़े जा चुके

मंडावा : झुंझुनूं जिले के मंडावा थाना क्षेत्र में पुलिस पर हुए हमले और सरकारी वाहन में तोड़फोड़ के मामले में आखिरकार पुलिस ने मुख्य आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में पुलिस ने अभी कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है।
SP बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम का नेतृत्व बिसाऊ थाना प्रभारी रामपाल मीणा कर रहे थे।
फरार चल रहे थे मां-बेटा
SP बृजेश ज्योति उपाध्याय के अनुसार, टीम ने लगातार प्रयास कर 3 सितंबर 2025 को घटना के मुख्य आरोपी राजबाला (48) और उसके बेटे राहुल (23) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी लाडसर गांव के निवासी हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए काफी समय से फरार चल रहे थे।
इससे पहले, पुलिस इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जिनमें सुरेंद्र सिंह तेतरवाल, सचिन कुमार, रजनीश, सुमन देवी और सुमन शामिल हैं। इन नई गिरफ्तारियों के साथ, अब तक इस मामले में कुल सात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, इस हमले में शामिल अन्य अज्ञात और नामजद आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह था पूरा मामला
यह घटना 20 अगस्त 2025 की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि लाडसर गांव में शराब के ठेके पर कुछ लोगों ने सेल्समैन को अंदर बंद कर दिया है। सूचना पर मंडावा थाना प्रभारी रामनिवास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सेल्समैन को बाहर निकाला। लेकिन इसी दौरान ठेके के बाहर मौजूद कुछ महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान धक्का-मुक्की और मारपीट हुई, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में थाना प्रभारी रामनिवास सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके अलावा, पुलिस की 112 नंबर की सरकारी गाड़ी को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस घटना के बाद मंडावा थाने में सरकारी काम में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था।