रतनशहर में बाबा रामदेव मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
रतनशहर में बाबा रामदेव मेले में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रतनशहर स्थित सर्वोदय बाबा रामदेव मन्दिर में सोमवार रात को स्थानीय कलाकारों की ओर से भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। मंगलवार सुबह सवामणी ओर भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालु दिनभर प्रसाद ग्रहण करते रहे। दोपहर बाद मंदिर प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मन्नतें मांगी। मेले का छोटे-छोटे बच्चों ओर महिलाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले में लगी विभिन्न स्टालों पर श्रद्धालुओं की ओर से जमकर खरीदारी की गई। यूथ क्लब रतन शहर के सदस्यों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी सहित विभिन्न व्यवस्थाएं की गई।