पेनल्टी शूटआउट में हनुमानगढ़ ने रचा इतिहास, 77वां सूर्यमंडल फुटबॉल कप जीता
पेनल्टी शूटआउट में हनुमानगढ़ ने रचा इतिहास, 77वां सूर्यमंडल फुटबॉल कप जीता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बाबा राम सा पीर मेले के अवसर पर आयोजित 77वां श्री सूर्यमंडल फुटबॉल कप-2025 का रोमांचक फाइनल मुकाबला आज DFA हनुमानगढ़ और राजस्थान पुलिस, बीकानेर के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें हनुमानगढ़ ने 4-3 से बाज़ी मारकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
5 दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 15 टीमों ने हिस्सा लिया और 14 मुकाबले खेले गए। फाइनल के फर्स्ट हाफ और सेकंड हाफ दोनों में टीमें 0-0 से बराबरी पर रहीं। निर्णायक पेनल्टी शूटआउट में हनुमानगढ़ ने जीत दर्ज की।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि RFA सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं।
सिंगरी देवी कन्हैयालाल पाटोदिया ट्रस्ट, सूरत की ओर से लगातार दूसरे वर्ष विजेता, उपविजेता, निर्णायक, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट स्कोरर और कार्यकर्ताओं को ट्रॉफी, मोमेंटो एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
इसके साथ ही पुष्पा देवी श्रीराम शाह चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विजेता टीम को ₹31,000 तथा उपविजेता टीम को ₹21,000 नकद पुरस्कार भेंट किए गए।
वहीं श्रीराम शाह अध्यक्ष, श्री सूर्य मंडल, नवलगढ़ की ओर से स्व. श्री गोपाल सिंह शेखावत (पूर्व नेशनल प्लेयर एवं मंडल के पूर्व अध्यक्ष) की स्मृति में बेस्ट प्लेयर और बेस्ट स्कोरर को ₹5100-₹5100 के नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू फूलचंद मीणा ने की। मंच पर डीएसपी नवलगढ़ राजवीर सिंह चम्पावत, DFA झुंझुनू सचिव महेंद्र सिंह बिजारणियाँ, RFA पर्यवेक्षक हरिराम विश्नोई, संतोष ट्रॉफी प्लेयर हितेंद्र प्रताप सिंह राठौड़, DFA सीकर सचिव सुरेंद्र कुमार मील, थाना अधिकारी नवलगढ़ सुगन सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
श्री सूर्य मंडल सचिव पावन शर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और अध्यक्ष श्रीराम शाह ने आभार जताया। निर्णायक मंडल में मनोज जाट, कर्मवीर खिचड़, अवकाश दायमा, रोहित साहरण, हरीश कुमार और लक्ष्य चौधरी ने अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर स्काउट टीम सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। टूर्नामेंट में राजस्थान पुलिस, बीकानेर के टिंकल सिंह को टॉप स्कोरर और अमित गोदारा को बेस्ट प्लेयर चुना गया।