[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना:भजन संध्या में शामिल होने आए थे भोजासर, कहा- कई नेता मच्छर भी काट ले तो दिल्ली भाग जाते है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना:भजन संध्या में शामिल होने आए थे भोजासर, कहा- कई नेता मच्छर भी काट ले तो दिल्ली भाग जाते है

आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर साधा निशाना:भजन संध्या में शामिल होने आए थे भोजासर, कहा- कई नेता मच्छर भी काट ले तो दिल्ली भाग जाते है

लक्ष्मणगढ़ : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल शुक्रवार देर रात भोजासर बड़ा गांव में वीर तेजाजी महाराज मंदिर में आयोजित भजन संध्या में शामिल हुए। इस दौरान बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा, दोनों दलों पर तीखे वार किए। भाजपा मंत्री महेश जोशी के वायरल फोटो को लेकर बेनीवाल ने चुटकी ली और कहा- “जेल जाते ही वे धार्मिक हो गए। जेल में तो सब धार्मिक हो जाते हैं, अगर नहीं हों तो जेल वाले करवा देते हैं।”

सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक बार जेल में बंद होने पर शेखावाटी-मारवाड़ के लोगों ने उन्हें चादर ओढ़ाकर सुला दिया, लेकिन मच्छरों से परेशान होकर पायलट ने वसुंधरा राजे को फोन कर छुड़वाने की गुहार लगाई। बेनीवाल बोले- “राजस्थान में ऐसे नेता भी हैं जिन्हें मच्छर काट ले तो दिल्ली भाग जाते हैं।”

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे जिंदा प्रधानमंत्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित कर देते हैं। भजनलाल शर्मा का समय अब समाप्त हो गया है। अपने राजनीतिक एजेंडे को स्पष्ट करते हुए आरएलपी प्रमुख ने कहा कि वे वसुंधरा को भगाएंगे, गहलोत के बेटे को हराएंगे और जिन नेताओं का पीछा करेंगे, उन्हें दिन में तारे दिखाएंगे।

हनुमान बेनीवाल सुबह 5 बजे के लगभग मंदिर प्रांगण पहुंचे थे। जहां संबोधन के दौरान पायलट, जोशी, वसुंधरा, गहलोत, भजनलाल और डोटासरा सभी बेनीवाल के तंज का निशाना बने।

Related Articles