[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

45 साल से हो रही रामलीला की तैयारी शुरू:रींगस में 22 सितंबर से 11 दिन चलेगा मंचन, कलाकारों को बांधी राखी और लगाया तिलक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

45 साल से हो रही रामलीला की तैयारी शुरू:रींगस में 22 सितंबर से 11 दिन चलेगा मंचन, कलाकारों को बांधी राखी और लगाया तिलक

45 साल से हो रही रामलीला की तैयारी शुरू:रींगस में 22 सितंबर से 11 दिन चलेगा मंचन, कलाकारों को बांधी राखी और लगाया तिलक

रींगस : रींगस के चौपड़ बाजार स्थित गोपीनाथ राजाजी मंदिर में शुक्रवार रात को श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति की बैठक हुई। बैठक में रामायण की पूजा-अर्चना के साथ रामलीला मंचन की तैयारियों का मुहूर्त किया गया। जनसेवक व नगर पालिका के सेवानिवृत्त लेखाधिकारी रामगोपाल बिंवाल ने बताया कि पवित्र रामायण ग्रंथ की आरती के साथ मुहूर्त संपन्न हुआ। पंडित गोपाल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना करवाई। रामलीला कलाकारों को रक्षा सूत्र बांधकर और तिलक लगाकर तैयारियों का शुभारंभ किया गया।

समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद ने बताया कि पिछले 45 वर्षों से समिति द्वारा हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस साल भी 22 सितंबर से आजाद चौक रामलीला मैदान में 11 दिवसीय मंचन होगा। कलाकारों ने रामलीला का पूर्वाभ्यास भी शुरू कर दिया है।

कार्यक्रम में रामगोपाल बिंवाल, कैलाश चंद्र छीपा, पोखर मल कुमावत, चिरंजीलाल डाकवाला, श्यामसुंदर चूलेट, मोहन लाल जांगिड़, श्रवण कुमार सैन समेत कई समिति पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles