नीमकाथाना कोतवाली को मिला नया सीआई:बिजेंद्र सिंह को एसपी ने सौंपी कमान, यातायात व्यवस्था सुधारने का लक्ष्य
नीमकाथाना कोतवाली को मिला नया सीआई:बिजेंद्र सिंह को एसपी ने सौंपी कमान, यातायात व्यवस्था सुधारने का लक्ष्य

नीमकाथाना : सीकर एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने नीमकाथाना कोतवाली थाने के लिए नए सीआई की नियुक्ति कर दी है। बिजेंद्र सिंह को कोतवाली थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बिजेंद्र सिंह का पुलिस विभाग में लंबा अनुभव रहा है। वे पहले सदर थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद उन्हें इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली। अब सीकर से उनका स्थानांतरण नीमकाथाना किया गया है। नए सीआई बिजेंद्र सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं साझा की हैं। उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही लंबित मामलों के निपटारे पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।