बदमाशों ने होटल में की तोड़फोड़:स्कॉर्पियो से आए आधा दर्जन युवकों ने मचाया उत्पात, संचालक को दी धमकी
बदमाशों ने होटल में की तोड़फोड़:स्कॉर्पियो से आए आधा दर्जन युवकों ने मचाया उत्पात, संचालक को दी धमकी

सीकर : सीकर के उद्योग नगर थाना इलाके में स्थित होटल पर रात के समय तोड़फोड़ करने और होटल संचालक को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। तोड़फोड़ करने वाले लड़के स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर होटल पर आए। रात को जब होटल संचालक ने तोड़फोड़ की आवाज सुनी तो उनकी नींद खुली। अब उद्योग नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में झुंझुनूं बायपास स्थित होटल संचालक राकेश कुमार ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी होटल पर 29 अगस्त की रात करीब 3 बजे यह घटना हुई। यहां मुकेश नागा, विकास जाट, चंचल सुईवाल, दीपक सैनी और अन्य लोग दो स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर आए। इन लड़कों के पास हाथ में लाठी,पाइप,बेसबॉल के डंडे थे। इन लड़कों ने आते ही होटल में लगे शीशे में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर जब होटल संचालक राकेश नीचे आया तो तोड़फोड़ करने वाले लड़कों ने उसे धमकी दी।
जिन्होंने राकेश को कहा कि तुझे जान से मार देंगे। यह धमकी देने के बाद सभी लड़के वहां से फरार हो गए। राकेश ने बताया लड़कों ने जो तोड़फोड़ की,इसके चलते उन्हें 2 से 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। राकेश के मुताबिक उनका तोड़फोड़ करने वाले लड़कों से कोई विवाद भी नहीं था। अब उद्योग नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई प्रभु सिंह कर रहे हैं।