[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय खेल दिवस पर श्रीमाधोपुर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट:बालाजी स्टेडियम की टीम ने स्पाइडर FX को हराया, जीती 21 हजार की राशि


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

राष्ट्रीय खेल दिवस पर श्रीमाधोपुर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट:बालाजी स्टेडियम की टीम ने स्पाइडर FX को हराया, जीती 21 हजार की राशि

राष्ट्रीय खेल दिवस पर श्रीमाधोपुर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट:बालाजी स्टेडियम की टीम ने स्पाइडर FX को हराया, जीती 21 हजार की राशि

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के डेरावाली गांव में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 27 टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बालाजी सैन्य नि:शुल्क प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर सामोता की उपस्थिति में किया। यह मैच बालाजी स्टेडियम खेल गांव और सीमारला के बीच खेला गया। जिसमें बालाजी स्टेडियम की टीम विजयी रही।

सचिव डॉ. एसके जाट ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबलों में एसबीएन कॉलेज श्रीमाधोपुर ने स्पाइडर FX जयपुर से, 12 राज राइफल आर्मी ने राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से, हरियाणा ने बालाजी स्टेडियम से और एसबीएन स्कूल श्रीमाधोपुर ने चरखी दादरी से मुकाबला किया। फाइनल मुकाबला मध्यरात्रि में बालाजी स्टेडियम खेल गांव डेरावाली और स्पाइडर FX जयपुर के बीच खेला गया। 25-25 अंकों के तीन सेट के मुकाबले में बालाजी स्टेडियम की टीम ने पहला सेट 25-18 और दूसरा सेट 25-13 से जीतकर मैच अपने नाम किया।

विजेता बालाजी स्टेडियम की टीम को 21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। उपविजेता स्पाइडर FX जयपुर को 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में कोच बिरजू सिंह सामोता, अनिल सामोता, खेल गांव कमेटी के सदस्य आशिष सामोता, विनोद जाखड़, सुरेश मान, मुकेश भादवा, महावीर गोदारा, रामोतार सामोता, सुवालाल और सीताराम रोलानिया उपस्थित रहे।

Related Articles