लाखनी में 7 सितंबर को रक्तदान शिविर:शहीदों-महापुरुषों के सम्मान में होगा आयोजन, जनसंपर्क अभियान शुरू
लाखनी में 7 सितंबर को रक्तदान शिविर:शहीदों-महापुरुषों के सम्मान में होगा आयोजन, जनसंपर्क अभियान शुरू

रींगस : लाखनी गांव के अंबेडकर भवन में समता सैनिक दल और अंबेडकर युवा संस्थान की ओर से 7 सितंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर शहीदों और महापुरुषों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर की सफलता के लिए शनिवार से जनसंपर्क अभियान शुरू किया गया है। कोटड़ी धायलान गांव में शिविर के पोस्टर का विमोचन हुआ। शिविर संयोजक सुनील मेघवाल ने बताया कि दल और युवा संस्थान के पदाधिकारियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें क्षेत्र के शहर, गांव और ढाणियों में जनसंपर्क कर रही हैं। लोगों को रक्तदान की जरूरत और महत्व के बारे में बताया जा रहा है।
समता सैनिक दल के जिलाध्यक्ष राजू मलिंडा के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक और सभाएं आयोजित की जा रही हैं। इनके माध्यम से रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां दूर की जा रही हैं। साथ ही स्वस्थ शरीर के लिए रक्तदान के महत्व पर जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में सागर मल धायल, मुरलीराम, अशोक, नागरमल, ठंडूराम धायल, मदन लाल मीणा, जयराम वर्मा, राजेंद्र कुमार और राकेश कुमार सहित समिति व दल के पदाधिकारी मौजूद रहे।