[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ब्राह्मण को विकट परिस्थितियों में भी धर्म के मार्ग पर चलकर अपने संस्कार को बनाएं रखना चाहिए – संत श्री निवृतीनाथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ब्राह्मण को विकट परिस्थितियों में भी धर्म के मार्ग पर चलकर अपने संस्कार को बनाएं रखना चाहिए – संत श्री निवृतीनाथ

ब्राह्मण को विकट परिस्थितियों में भी धर्म के मार्ग पर चलकर अपने संस्कार को बनाएं रखना चाहिए - संत श्री निवृतीनाथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम घन्टेल मे नवनिर्मित सिंवाल भवन का लोकार्पण प्रवणाश्रम गनेड़ी धाम के संत निवृतिनाथ कृष्णा महाराज के सानिध्य में समारोह पूर्वक हुआ। समारोह में विशिष्ठ अतिथि पूर्व सभापति विजय शर्मा व सरपंच प्रतिनिधि नवल सिंह राठौड जगदीश प्रसाद, महावीर प्रसाद श्रीकान्त सिंवाल, बीरबल शास्त्री, मुरलीधर शर्मा थे।

इस अवसर पर संत नाथ महाराज ने लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते हुए उपस्थित जनों से सनातन धर्म की महीमा और ब्राह्मण कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि ब्राह्मण को हर परिस्थिति मे धर्म के मार्ग पर चलकर सनातन परंपरा और संस्कार को बनाये रखना चाहिए उन्होंने कहा कि ब्राह्मण का कर्तव्य है कि वह अपने ज्ञान से सर्व समाज को जाग्रत करें और ख़ुद सुसंस्कारित जीवन यापन करे। उन्होंने समारोह में उपस्थित जनों से नशे और कुरीतियों से दूर रहकर सबके हित की रक्षा करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पूर्व सभापति विजय शर्मा ने सिंवाल परिवार के द्वारा बनाये गए इस भवन को जनहित मे सराहनीय कदम बताते हुवे ब्राह्मण समाज का एक और नवाचार बताया । नव निर्मित सिंवाल भवन मे दिए गए योगदान के लिए रवि शर्मा ,लिनेश व निल ने अपने विचार प्रकट कर सभी के सहयोग की सराहना की। इस अवसर पर सिंवाल परिवार से जगदीश शर्मा, डेडराज शर्मा, नेमीचंद शर्मा , दलीप शर्मा, पवन शर्मा भंवरलाल, हेमन्त शर्मा सहित ग्रामीणों ने आयोजकीय भूमिका निभाई। संचालन सांवरमल शास्त्री व बिजेन्द्र भाटी ने किया।

Related Articles