भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के चुरू आवास पर जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूत है हमारे पास मजबूत नेतृत्व और मजबूत कार्यकर्ता है हम सब कार्यकर्ता मिलकर आने वाले पंचायत चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी विजय हो इसके लिए प्रयास कर रहे हैं हमारे वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर आम जनता से जुड़ रहे हैं एवं उन्हें डबल इंजन सरकार की विकास कार्यों की जानकारी दे रहे हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिषेक चोटिया, मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राकसिया सुरेश सारस्वत, नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मदन गोपाल बालाण,मंडल महामंत्री कपिल चंदेल, मंडल महामंत्री कमल सैनी, मंडल महामंत्री प्रकाश नायक, मंडल महामंत्री श्रीराम पिपलवा, हनुमान माटोलिया, श्रीराम सैनी, मोहनलाल गढ़वाल, चन्द्र प्रकाश शर्मा, आकाश सैनी,अजय तंवर, अशोक तंवर, किरण दर्जी, सुभाष प्रजापत,अंतर सिंह, गजानंद गौड़, किशन किरोडीवाल, मुकेश प्रजापत, कैलाश शर्मा,ओम सिंह, ओमप्रकाश इन्दोरिया, असलम डायर, गोगराज सैनी,दाऊद थीम, जुगल पांडे, सुरेन्द्र बावलीया,निरंजन सैन, गणेश सैनी, शौभा चौधरी, शौकत गौरी, सलीम गौरी, मुंशी चायल,गोपाल शर्मा, देव प्रकाश राजपुरोहित, सुभाष महर्षि, फरियाद खान, मूलचंद, लख्मीचंद प्रजापत, नंदू मोजासिया, नरेंद्र गुर्जर, बंशी पंवार, जयपाल टकणेत, नितिन हटवाल, नितिन बुंदेला, रजत शर्मा, नरेश तंवर, श्रवण सैनी, महबूब सिरोहा, पुरूषोत्तम पटवारी, विनोद सैनी, जगदीश चंदेल, निरंजन स्वामी, लालचंद सैनी, पवन सैनी,बाबु इस्माईल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।