राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय (बालक) चूरू में समाजसेवी द्वारा मिक्सी भेंट
राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय (बालक) चूरू में समाजसेवी द्वारा मिक्सी भेंट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : चूरू जिला मुख्यालय पर राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय (बालक) चूरू में विद्यार्थियों की सुविधा हेतु मिक्सी मशीन भेंट की गई। यह भेंट अमजद खान पुत्र मोहम्मद रफ़ीक़ दिलावरखानी, उप निरीक्षक, जयपुर कमिश्नरेट, राजस्थान पुलिस, निवासी चूरू द्वारा प्रदान की गई।प्रधानाचार्य नियाज मोहम्मद ने बताया कि मिक्सी मशीन से छात्रावास में रहने वाले बच्चों को भोजन व्यवस्था में सुविधा मिलेगी तथा समय की बचत होगी। इस अवसर पर अमजद खान ने कहा कि वे आगे भी विद्यालय एवं विद्यार्थियों की आवश्यकताओं हेतु हरसंभव सहयोग करते रहेंगे। विद्यालय परिवार व विद्यार्थियों ने उनके इस सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रेरक कार्य में वार्डन जुबेर खान गांगियासर का सहयोग एवं प्रोत्साहन उल्लेखनीय रहा। अमजद खान ने समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।इस दौरान विद्यालय स्टाफ इमरान बी खान, सिकंदर बी खान, मोहम्मद रफीक, जावेद खान, तबस्सुम, नीलम ,कंप्यूटर ऑपरेटर इमरान खान, शारीरिक शिक्षक निरंजन कुमार आदि उपस्थित रहे।