[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सेवा, समर्पण, शिक्षा व संस्कार देकर अपने बच्चों को आईएएस-आईपीएस बनाएं : सुशील ओझा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सेवा, समर्पण, शिक्षा व संस्कार देकर अपने बच्चों को आईएएस-आईपीएस बनाएं : सुशील ओझा

सेवा, समर्पण, शिक्षा व संस्कार देकर अपने बच्चों को आईएएस-आईपीएस बनाएं : सुशील ओझा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : किसान कॉलोनी स्थित शिव कमल निवास में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक सुशील कुमार ओझा का जिले में आगमन हुआ। इस अवसर पर विफा जिला अध्यक्ष कमलकांत शर्मा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी व ब्राह्मण समाज ने उनका भव्य स्वागत किया। जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि ओझा सहित प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष इंदु शेखर जोशी, प्रदेश स्पेक प्रभारी प्यारेलाल शर्मा और सोशल मीडिया प्रभारी राहुल पांडे का सम्मान भगवान परशुराम की मूर्ति, साल व दुपट्टा भेंटकर किया गया।

अपने संबोधन में सुशील ओझा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभ्यता, संस्कृति और मर्यादा का संगम है। विप्र परिवार अपने बच्चों को सेवा, समर्पण व संस्कार देकर आईएएस-आईपीएस बनाएँ ताकि समाज की नींव मजबूत हो सके। उन्होंने जयपुर स्थित परशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फॉर एक्सीलेंस रिसर्च सेंटर) व अरुणाचल प्रदेश में बन रही भगवान परशुराम की 54 फीट ऊंची मूर्ति ‘शक्तिपुंज’ के लोकार्पण की जानकारी दी और 6 सितंबर को जयपुर में आयोजित समारोह में जिलेभर से अधिक उपस्थिति की अपील की।

कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महामिया ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र जोशी, सुशील कुमार जोशी, राकेश शर्मा बगड़, पवन पांडे, राकेश सहल, रमेश चौमाल, कमल शर्मा, अनिल जोशी, अमित पांडे, C.A. रविंद्र मैरोलिया, श्यामसुंदर दाधीच, डॉ. आशा शर्मा, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. विद्या पुरोहित, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. शशि मैरोलिया, शिखा शर्मा, नीतू जोशी, पं. हरिकिशन शुक्ला, विकास पुरोहित, चंद्रप्रकाश शुक्ला, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा बीरमीवाले, चंद्रप्रकाश जोशी, अमृत जोशी, नरेंद्र शर्मा, नवल स्वामी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles