अनुष्का मोदी ने सीएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान
अनुष्का मोदी ने सीएस परीक्षा पास कर बढ़ाया परिवार का मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री खेमी शक्ति रोड निवासी स्व. जयप्रकाश मोदी की सुपौत्री अनुष्का मोदी ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार व शहर का नाम रोशन किया है। अनुष्का के ताऊ रमाकांत मोदी व सपना मोदी ने बताया कि यह सफलता बाबा गंगाराम की कृपा से संभव हुई। वहीं अनुष्का ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने पिता कृष्ण कुमार, माता ममता, भाई रोनक सहित पूरे परिवार के सहयोग को दिया। उनकी इस सफलता से परिवार व समाज में हर्ष की लहर है।