[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अखंड रामायण पाठ से श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव-2025 का शुभारंभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अखंड रामायण पाठ से श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव-2025 का शुभारंभ

अखंड रामायण पाठ से श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव-2025 का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : बगड़ रोड स्थित श्री गणेश मंदिर में सोमवार सुबह अखंड रामायण पाठ के साथ श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव-2025 का आगाज हुआ। मंदिर महंत रामावतार पुजारी के सानिध्य में पंडित मुकेश महमिया ने पाठ शुरू किया। इस अवसर पर मुख्य यजमान विश्वनाथ सैनी रहे।

मंदिर कमेटी के विनोद सैनी ने बताया कि सात दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत 27 अगस्त को गणेश मेला भरेगा, जिसमें प्रथम पूजनीय गणेश जी का अभिषेक, शृंगार व छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। 28 अगस्त से दोपहर 2 से 6 बजे तक तीन दिवसीय नानी बाई को मायरो का आयोजन होगा।

31 अगस्त को मूर्ति विसर्जन के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन होगा। प्रतिदिन सुबह 8 बजे और रात्रि 8 बजे गणेश जी की आरती होगी। अखंड रामायण पाठ में सुनील पुजारी, मुकेश महमिया, बुधराम सैनी, प्रदीप सैनी, बजरंग राजोरिया, ऋषि, जयराम सतरावला, ओमप्रकाश, सांवरमल मिटावा, सुंदर बागड़ी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related Articles