ब्राह्मण समाज के 20 संगठनों ने किया कैबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी का सम्मान
ब्राह्मण समाज के 20 संगठनों ने किया कैबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी का सम्मान

जयपुर : होटल प्राइम सफारी में राजस्थान सरकार के वित्त आयोग अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी का ब्राह्मण समाज के 20 संगठनों की ओर से भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोचिकित्सक डॉ. शिव गौतम ने की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में मोबाइल की लत सबसे बड़ा खतरा है। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को धर्म, संस्कृति और अच्छे संस्कारों से जोड़ें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।
मुख्य अतिथि डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में समाज को शिक्षा व संस्कार की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज का युवा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत है और मेहनत व सही मार्गदर्शन से समाज व देश को प्रगति के पथ पर ले जा सकता है।
आयोजन में विप्र सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश बसावतिया (झुंझुनूं) ने अपनी टीम के साथ भागीदारी निभाई। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी अतिथियों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।