राष्ट्रीय जाट महासंघ ने नवपदस्थापित चिड़ावा तहसीलदार का किया सम्मान
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने नवपदस्थापित चिड़ावा तहसीलदार का किया सम्मान

चिड़ावा : राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से मंगलवार को चिड़ावा तहसील कार्यालय में नवपदस्थापित तहसीलदार रामकुमार पूनियां का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र क्यामसरिया के सानिध्य में तहसीलदार पूनियां को साल, साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इसी दौरान नायब तहसीलदार बलबीर कुलहरी को भी हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने पर महासंघ पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। प्रदेश सचिव रामकुमार झाझडिया, जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा एवं जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने उन्हें साल-साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन एवं जिला सचिव सत्यनारायण बैद भी मौजूद रहे। ब्लॉक स्तर से उपाध्यक्ष विक्रम लाम्बा, महासचिव जयसिंह बराला, विकास कटेवा, सुलताना ब्लॉक प्रभारी विजेंद्र धनखड़ और चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लाम्बा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में महासंघ पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से जनहित में त्वरित कार्यवाही एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की हरसंभव मदद करने का आग्रह किया। इस पर तहसीलदार पूनियां व नायब तहसीलदार कुलहरी ने जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने और कार्यालय के द्वार आमजन के लिए खुले रखने का भरोसा दिलाया।