[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चारावास में शिक्षिका मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फाँसी देने की उठी मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चारावास में शिक्षिका मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फाँसी देने की उठी मांग

चारावास में शिक्षिका मनीषा को इंसाफ दिलाने के लिए ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फाँसी देने की उठी मांग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : हरियाणा के भिवानी जिले के गांव सिंधानी की शिक्षिका बहन मनीषा की निर्मम हत्या के विरोध में चारावास में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया। कैंडल मार्च का नेतृत्व सरपंच प्रतिनिधि हरि सिंह मांठ और नवयुवक मंडल के कपिल चाहर ने किया। हाथों में पोस्टर लेकर ग्रामीणों ने “हरियाणा सरकार मुर्दाबाद” और “दोषियों को फाँसी दो” के नारे लगाए। यह कैंडल मार्च चारावास गौशाला से शुरू होकर लगभग 3 किलोमीटर तक पूरे गांव में निकाला गया।ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षिका मनीषा की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है, जो क्रूरता और बर्बरता को दर्शाती है। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फाँसी देने की मांग की।कैंडल मार्च में अजय सिंह कल्याण, कुलदीप निजामपुरा, इंद्राज सिंह बोराण, मास्टर सुरेंद्र कुमार, अरविंद जांगिड़, सुनील चाहर, प्रर्मेंद्र मांठ, बालकृष्ण कल्याण, जितेंद्र चाहर, कर्मवीर बोराण, संदीप बुडानिया, अंकित चाहर, विकास भगासरा, संजय कल्याण, अनीश कुमार, विजय कल्याण, राहुल चाहर, बिजेंद्र बोराण सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Related Articles