20 अगस्त को बड़ाऊ बाजार रहेगा बंद : व्यापार मंडल व दुकानदारों ने दिया समर्थन, स्मार्ट मीटर हटाने की उठी मांग
20 अगस्त को बड़ाऊ बाजार रहेगा बंद : व्यापार मंडल व दुकानदारों ने दिया समर्थन, स्मार्ट मीटर हटाने की उठी मांग
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : ग्राम पंचायत बड़ाऊ में स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 अगस्त को होने वाले झुंझुनूं बंद को पूर्ण समर्थन दिया जाएगा। इस दौरान बड़ाऊ व्यापार मंडल व सभी दुकानदारों ने भी बंद को समर्थन देने की घोषणा की। ग्राम पंचायत बड़ाऊ के सरपंच जितेंद्र चावरिया ने बताया कि स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर ग्रामवासियों और व्यापारियों ने सर्वसम्मति से बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया है।
संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं एवं सरपंच जितेन्द्र चावरिया ने कहा कि झुंझुनूं जिले के बिजली उपभोक्ताओं पर थोपे जा रहे स्मार्ट मीटर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालने के साथ-साथ तकनीकी और सामाजिक समस्याओं को जन्म दे रहे हैं। आम जनता की आवाज को नजरअंदाज कर किसी भी प्रकार का निर्णय लोकतांत्रिक भावना के विपरीत है।संघर्ष समिति ने कहा कि वे स्मार्ट मीटर के विरोध में चल रहे हर शांतिपूर्ण आंदोलन, धरना, प्रदर्शन और जन जागरण अभियानों में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगे।
साथ ही जिला प्रशासन और सरकार से यह मांग की गई कि स्मार्ट मीटर लगाने का प्रस्ताव व आदेश तुरंत वापस लिया जाए। पहले से लगाए गए स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर पुनः लगाए जाएं तथा सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाए।