[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भामाशाह मंसारामका परिवार ने जसरापुर के 10 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थियों को भेंट की पाठ्य सामग्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भामाशाह मंसारामका परिवार ने जसरापुर के 10 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थियों को भेंट की पाठ्य सामग्री

विद्यार्थियों ने सामग्री पाकर जताई खुशी, विद्यालय परिवार ने किया आभार व्यक्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : जसरापुर ग्राम के शहीद भीम सिंह शौर्य चक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता में पाठ्य सामग्री भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भामाशाह एवं अहमदाबाद प्रवासी जसरापुर निवासी पवन कुमार मंसारामका व राजेंद्र प्रसाद मंसारामका रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवेन अग्रवाल, वेदी अग्रवाल, छगनलाल शर्मा, शिवकुमार सुरेलिया, कमलकांत शर्मा, रामचंद्र गुर्जर पंच और जितेंद्र कुमावत उपस्थित रहे।मुख्य अतिथियों ने बताया कि भामाशाह मंसारामका परिवार द्वारा जसरापुर के शहीद भीमसिंह शौर्यचक्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, महात्मा गांधी विद्यालय, राउप्रावि माताजी की ढाणी, राप्रावि किल्तानी जोहड़ी, राउप्रावि ढाणी रामा, राउप्रावि पावटा की ढाणी, राउप्रावि छावड़ियो का कुआं, राप्रावि सुंदर नगर ढांणा, गोल्डन पब्लिक माध्यमिक विद्यालय और विवेक पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में लगभग 1500 विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री भेंट की गई।

सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों ने भामाशाह परिवार का आभार जताया। विद्यार्थियों ने पाठ्य सामग्री प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य बाबूलाल जांगिड़, व्याख्याता रिचा, अमन ढाका, विनोद कुमार शर्मा, करण सिंह, निर्मला सिहाग, कविता शर्मा, संदीप जांगिड़, निकिता, हरिवेंद्र यादव, रामकुमार सिंह, मोहनलाल गुर्जर, प्रहलाद सैनी, कमलेश वर्मा, प्रवीण कुमार, कमलकांत महरिया सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Related Articles