जसरापुर में शिक्षिका मनीषा को इंसाफ दिलाने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फाँसी देने की उठी मांग
जसरापुर में शिक्षिका मनीषा को इंसाफ दिलाने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को फाँसी देने की उठी मांग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : हरियाणा के भिवानी जिले के गांव सिंधानी की शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या के विरोध में जसरापुर में सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर रोष प्रकट किया। हनुमान मंदिर से बस स्टैंड होते हुए पूरे गांव में निकाले गए इस कैंडल मार्च में ग्रामीणों ने हाथों में पोस्टर लेकर “बहन मनीषा को न्याय दो”, “हरियाणा सरकार होश में आओ”, “हरियाणा सरकार मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए।
ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षिका मनीषा की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है, जो क्रूरता और बर्बरता को दर्शाती है। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फाँसी देने की मांग की।
कैंडल मार्च में सरपंच प्रतिनिधि झंडू राम गुर्जर, प्रकाश ठेकेदार, प्रवीण भोजगढिया, विक्रम सीराधाना, संदीप कांट, महेश जसरापुर, संदीप खींची, राजेश जलिन्द्रा, सतपाल छावड़ी, सुंदर सेडूका, धीरज धांनिया, प्रमोद धांनिया, रामचंद्र कसाना, सुमित धांनिया, सुल्तान खींची, मनीष सिंह, सुभाष धांनिया, हेतराम, अशोक चनेजा सहित सैकड़ों लोग शामिल