[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम मे स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने विभिन्न ‌ कार्यक्रम प्रस्तुत किये


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम मे स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने विभिन्न ‌ कार्यक्रम प्रस्तुत किये

मुख्य अतिथि में झंडारोहण किया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर जामिया अरबिया इस्लामिया दारूल उलूम में 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया इस दोरान मुख्य अतिथि डॉ मुमताज अली क़ुरैशी एवं बाबु खान ‌ सनसिटी ने ध्वजारोहाण कर प्रोग्राम का आगाज किया। ‌ बच्चों ने परेड की और सलामी दी। इसी कर्म में विशिष्ट अतिथि ‌ शौकत खान झारिया एडिशनल कमिश्नर रि, अयूब खान एडिशनल एसपी रि, डॉ अहसान गोरी ‌ आसिफ खान यूथ जिला अध्यक्ष, डॉ अख्तर खान, ‌ हाजी याकूब थीम,‌ डॉ मुस्तकम शेख,‌ नूर मोहम्मद खान आबकारी अधिकारी,‌‌ हाजी गनी खान दौलत खानी,‌ मुंशी खान एलमान,‌ सभी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी एवं स्वतंत्रता दिवस के अहमियत के बारे में ‌ विस्तार से बताया। कार्यक्रम में ‌ स्कूल एवं मदरसे के बच्चों ने विभिन्न – विभिन्न तरह के कार्यक्रम एवं नाते प्रस्तुत की‌ कार्यक्रम में अनवर खान थानेदार, करामत खान, मास्टर फारूक, अब्दुल जब्बार, आसिफ खान, ‌आदि ‌‌उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ‌ मुफ्ती इरशाद कासमी एवं प्रधानाध्यापक आवेश कुरैशी ने किया।

Related Articles