[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वतंत्रता दिवस पर ककराना के राजकीय विद्यालय में ग्राम वासियों ने किया 4 लाख रुपए का सहयोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

स्वतंत्रता दिवस पर ककराना के राजकीय विद्यालय में ग्राम वासियों ने किया 4 लाख रुपए का सहयोग

स्वतंत्रता दिवस पर ककराना के राजकीय विद्यालय में ग्राम वासियों ने किया 4 लाख रुपए का सहयोग

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : जेपी महरानियां

चंवरा : क्षेत्र के ककराना गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ककराना में शुक्रवार को 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्यालीराम गठीला रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि ककराना सरपंच ममता सैनी, रामरतन तूनवाल, बनवारी लाल शर्मा, हीरालाल गोठवाल, बजरंग सिंह शेखावत, नत्थू सिंह शेखावत, कुंदन सिंह, शीशराम खटाणा, गंगा सहाय सैनी, पूर्व अध्यापक प्रभु दयाल सैनी, प्रभाती लाल, सुरेश शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक गणपत राम आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य सागरमल गुर्जर ने की।

अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम तानेनियां द्वारा गत वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम से ग्रामवासियों को अवगत करवाते हुए विद्यालय भवन की मरमत एवं रंग रोगन की आवश्यकता जताई। जिस पर ग्राम वासियों ने तुरंत संज्ञान लेते हुए 4 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया। इसके बाद इस राशि को समसा विभाग में जमा करवाने का निर्णय लिया गया। वहीं गत वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रत्येक विषय में 96 से 100 तक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विषयाध्यापकों ने सिल्वर मेडल देकर कर उनका हौंसला अफजाई किया।

बोर्ड परीक्षा में अच्छा परिणाम देने वाले तीन विषयाध्यापकों जिनमें व्याख्याता सुमन, व्याख्याता अंजू मीणा, व्याख्याता महेश कुमार का पूर्व अध्यापक राम रतन तूनवाल ने साफा पहनाकर शाॅल ओढ़ाकर कर अभिनंदन किया। कुंदन सिंह ने विद्यालय में मिठाई वितरण की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक बीरबल राम द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles