[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकार के पास अमेरिकी वीजाधारक NRI लोगों का ब्यौरा नहीं:सांसद अमराराम के सवाल पर विदेश मंत्री का जवाब-USA में 20 लाख से ज्यादा अनिवासी भारतीय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सरकार के पास अमेरिकी वीजाधारक NRI लोगों का ब्यौरा नहीं:सांसद अमराराम के सवाल पर विदेश मंत्री का जवाब-USA में 20 लाख से ज्यादा अनिवासी भारतीय

सरकार के पास अमेरिकी वीजाधारक NRI लोगों का ब्यौरा नहीं:सांसद अमराराम के सवाल पर विदेश मंत्री का जवाब-USA में 20 लाख से ज्यादा अनिवासी भारतीय

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : केंद्र सरकार के पास अमेरिकी वीजा होल्डर NRI लोगों का ब्यौरा नहीं है। यह जवाब विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने सीकर सांसद अमराराम की तरफ से पूछे गए प्रश्न पर दिया। दरअसल, 4 अप्रैल को सीकर सांसद अमराराम ने लोकसभा में विदेश मंत्री से पूछा था कि

  • संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में कुल कितने भारतीय नागरिक है और लीगल वीजाधारक और अवैध तरीके(डंकी मार्ग) से गए नागरिकों का ब्यौरा क्या है?
  • अवैध तरीके(डंकी मार्ग) से लोगों को भेजने में शामिल लोगों के विरुद्ध सरकार क्या कार्रवाई कर रही है?

अब इस पर विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने जवाब देते हुए कहा है- 2024 के अनुमानों के अनुसार संयुक्त राज्य अमेरिका में 20,77,158 अनिवासी भारतीय है। भारत सरकार के पास विभिन्न श्रेणियों के अमेरिकी वीजाधारक लोगों का ब्यौरा नहीं है। यह आंकड़े भी अत्यधिक परिवर्तनशील है,क्योंकि किसी व्यक्ति की वर्तमान वीजा स्थिति से दूसरी वीजा स्थिति में परिवर्तन हो सकता है।

भारत सरकार उन लोगों की संख्या के आंकड़े नहीं रखती है जो अवैध तरीकों और मार्गों से अमेरिका में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे लोगों से संबंधित आंकड़े केवल समय-समय पर होने वाली प्रत्यावर्तन कार्रवाइयों के संदर्भ में अमेरिकी अधिकारियों से प्राप्त होते हैं।

निर्वासित होकर वापस लौटे लोगों के दर्दनाक अनुभव और साक्ष्यों के आधार पर केंद्र और संबंधित राज्य सरकार या एजेंसी ने मामले दर्ज किए हैं। इन गिरोह को चलाने वाले अवैध एजेंट,आपराधिक गतिविधियों में सहायता प्रदान करने वाले और मानव तस्करी गिरोहों के खिलाफ जांच एवं कार्रवाई जारी है।

झालावाड़ हादसे पर चर्चा के लिए महासचिव को भेजा प्रस्ताव

वहीं हाल ही में झालावाड़ में हुए हादसे पर चर्चा के लिए सीकर सांसद अमराराम ने लोकसभा महासचिव को कार्य स्थगन प्रस्ताव भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया कि झालावाड़ में हुए हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई। कई घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। राजस्थान राज्य में ऐसे हजारों की संख्या में स्कूल भवन है लेकिन फिर भी सरकार द्वारा उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जाती।

Related Articles