सीकर में ड्राइवर के घर के पास खड़ा डंपर चोरी:3 घंटे बाद लोकेशन चिड़ावा में मिली, अब GPS भी बंद; पुलिस जांच में जुटी
सीकर में ड्राइवर के घर के पास खड़ा डंपर चोरी:3 घंटे बाद लोकेशन चिड़ावा में मिली, अब GPS भी बंद; पुलिस जांच में जुटी

सीकर : सीकर के बलारां थाना इलाके में चोरी की वारदात सामने आई है, जहां ड्राइवर के घर के पास से खड़ा 45 लाख रुपए का डंपर चोरी हो गया। डंपर में लगे जीपीएस की लोकेशन चोरी के तीन घंटे बाद झुंझुनूं के चिड़ावा में मिली, जिसके बाद जीपीएस भी बंद कर दिया गया। मामले में डंपर मालिक दीनदयाल जांगिड़ (निवासी कोलिड़ा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके अनुसार टाटा कंपनी का यह डंपर जोगियों का बास निवासी ड्राइवर सुनील कुमार लेकर गया था। ड्राइवर ने डंपर को रात को अपने घर के पास खड़ा किया था, लेकिन सुबह जब देखा तो वह गायब था।
जब सुबह डंपर नहीं मिला तो ड्राइवर ने तुरंत मालिक को सूचित किया। मालिक द्वारा लोकेशन चेक करने पर पता चला कि रात करीब 12:30 बजे डंपर झुंझुनूं के नवलगढ़ में था और उसके बाद रात 3 बजे चिड़ावा में लोकेशन मिली। इसके बाद से डंपर का जीपीएस बंद है। दीनदयाल ने बताया कि उनका डंपर कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की ढुलाई का काम करता था और इसकी चोरी से उन्हें भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल शुभकरण कर रहे हैं।