[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

500 गरीब लड़कियां कर सकेगी CA की फ्री कोचिंग:पहले चरण में सीकर की 2 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन, निशुल्क सुपर-10 सीए कोचिंग योजना शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

500 गरीब लड़कियां कर सकेगी CA की फ्री कोचिंग:पहले चरण में सीकर की 2 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन, निशुल्क सुपर-10 सीए कोचिंग योजना शुरू

500 गरीब लड़कियां कर सकेगी CA की फ्री कोचिंग:पहले चरण में सीकर की 2 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन, निशुल्क सुपर-10 सीए कोचिंग योजना शुरू

उदयपुर : उदयपुर में गरीब छात्राओं के लिए निशुल्क सुपर-10 सीए कोचिंग योजना शुरू की गई है। उदयपुर के रेखा सोमानी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में पहल करते हुए इसका आगाज किया है। फाउंडेशन के संस्थापक एवं प्रबन्ध न्यासी देवेन्द्र सोमानी ने बताया- पहले चरण में देशभर से 12वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाली 10 प्रतिभावान छात्राओं का चयन किया है। फाउंडेशन की ओर से उन्हें हॉस्टल सुविधा के तहत रहने और खाने-पीने के साथ ही सीए कोर्स की फीस एवं कोचिंग का पूरा खर्चा वहन किया जाएगा।

योजना का शुभारंभ हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित लायंस भवन में किया गया। सोमानी ने बताया- पहले तो उनका लक्ष्य सुपर टेन ही था लेकिन कुछ परिचित सीए मित्रों से चर्चा करने के बाद 10 की जगह यह संख्या 100 तक हो गई। जब इसकी चर्चा देश भर में होने पर 500 गरीब बच्चियों को सीए का कोर्स निशुल्क करवाने का फैसला किया गया है। कार्यक्रम में आईसीएआई उदयपुर शाखा के चेयरमैन राहुल माहेश्वरी ने छात्राओं से कहा- लगन एवं मेहनत से तैयारी करेंगे तो सीए कोर्स आसान होगा। समारोह में सभी चयनित छात्राओं को योगा एंव एज्यूकेशनल किट दिए गए।

पहले बैच में इन प्रतिभाओं का हुआ चयन

पहले बैच में बीबीपुर सीकर की अनिता चौधरी एवं सोनू कुमारी, हरियाणा की सृष्टि अरोड़ा, पंजाब की रिदम चण्डक, भीलवाड़ा की दीया लखवानी, निम्बाहेड़ा की नीशू मिश्रा, चित्तौडगढ़ की सलोनी शर्मा, मांडल की कीर्ति माहेश्वरी, कुचामन सिटी की ज्योति शर्मा, बीकानेर की चहक चाण्डक का चयन किया गया है।

जो सपना देखा उसे पूरा करने का ठाना

देवेन्द्र सोमानी ने बताया- समाजसेविका रेखा सोमानी का ही सपना था कि जो भी आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं जीवन में सी.ए. का सपना लेकर बैठी है उन्हें निःशुल्क कोर्स करवाएंगे। सोमानी ने बताया- रेखा सोमानी की कैंसर के कारण मृत्यु हो गई लेकिन अब उनका यह सपना पूरा करने का ठाना है और इसकी शुरुआत कर ली गई है।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री सीए सुरेश प्रभु, आनंद राठी ग्रुप के चेयरमैन सीए आनंद राठी, आईंसीएआई के पूर्व अध्यक्ष नीलेश विक्रमसे, विवेक बंसल, विकास खेमानी, अभिषेक जवारे, ऋषभ जैन, सुनीत काबरा, अनुपम जिंदल, हितेश मांडोत, राजेश अग्रवाल, प्रदीप निमाणी आदि वर्चुअली जुड़े।

मोटिवेशनल स्पीकर यशवन्त मंगल ने छात्राओं को इस कोर्स को लेकर मोटिवेट किया। उन्होंने कहा कि वे एक कदम आगे बढ़ेगी तो उनके साथ 20 सीए कदम से कदम मिलाकर उन्हें सीए बनाने के लिये तैयार है। कार्यक्रम में श्यामलाल सोमानी, लीला सोमानी, अनिल सोमानी, महेंद्र माहेश्वरी, प्रितेश जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles