[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई:जर्जर हवेली को किया ध्वस्त, सर्वे में किया था चिन्हित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई:जर्जर हवेली को किया ध्वस्त, सर्वे में किया था चिन्हित

चिड़ावा में नगर पालिका प्रशासन की कार्रवाई:जर्जर हवेली को किया ध्वस्त, सर्वे में किया था चिन्हित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में पालिका प्रशासन ने जर्जर मकानों और हवेलियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगरपालिका की टीम सेखसरिया स्कूल के पास स्थित जर्जर भवन के पास पहुंची और उसके बाद जर्जर हवेली करीब डेढ़ घंटे में ध्वस्त किया गया। मलबे को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर निस्तारित किया गया। सुरक्षा के लिए पालिका दस्ते ने हवेली के आसपास के रास्ते को बंद रखा।

शनिवार को अधिशाषी अधिकारी रोहित मील के निर्देश पर जेईएन आकाश जांगिड़ के नेतृत्व में ये पूरी कार्रवाई की गई। पालिका दस्ते में जमादार विनोद कुमार, अनिल कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

जेईएन जांगिड़ ने बताया-पालिका के सर्वे में शहर के करीब नौ पुराने भवन और हवेलियां जर्जर अवस्था में पाई गईं। बरसात के मौसम में इनसे हादसे की आशंका थी। इसलिए हवेली और मकान मालिकों को तीन दिन में स्वयं के स्तर पर जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के नोटिस जारी किए गए थे। समयावधि पूरी होने के बाद चिह्नित मकानों और हवेलियों को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई।

सर्वे में चिह्नित भवनों में सुलतानियां हवेली मैन मार्केट रोड, सेहीरामका की हवेली चिड़ावा कॉलेज रोड, शांति नर्स के मकान के पास स्थित हवेली, डाकोता का मोहल्ला जुमा मस्जिद के पास मकान, प्रेम-भानीराम का मकान, मोहनलाल-विनोद कुमार सहल का मकान पूनियां काम्प्लेक्स के पास, गौशाला के पीछे हवेली, शनि मंदिर के पास मकान और तमोर गौड़ की हवेली शामिल हैं।

Related Articles