[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष चोपदार का सम्मान:न्यू गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार की भी घोषणा, ऐसी पार्टी की ज़रूरत है जो सर्व समाज की बात करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष चोपदार का सम्मान:न्यू गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार की भी घोषणा, ऐसी पार्टी की ज़रूरत है जो सर्व समाज की बात करें

प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष चोपदार का सम्मान:न्यू गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार की भी घोषणा, ऐसी पार्टी की ज़रूरत है जो सर्व समाज की बात करें

झुंझुनूं : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एम. डी. चोपदार का शनिवार को सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह मोहल्ला खोरा के सर्व समाज कि ओर से जिला मुख्यालय स्थित न्यू गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चोपदार ने कांग्रेस संगठन से जुड़कर देश और राज्य के विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने न्यू गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार की भी घोषणा की।

चोपदार ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति पर जिले के सर्व समाज ने उन्हें जो सम्मान दिया है। उन्होंने इस क्षण को अत्यंत गौरवपूर्ण और भावुक कर देने वाला बताया। उन्होंने मोहल्ला खोरा के समस्त नागरिकों, वरिष्ठजनों, समाजबंधुओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

चोपदार ने सभी समाजबंधुओं से कांग्रेस के संगठन से जुड़ने की अपील की।

उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसी पार्टी की ज़रूरत है जो सर्व समाज की बात करे, हर वर्ग को साथ लेकर चले उन्होंने आगामी चुनावों में एकजुटता के साथ कांग्रेस का समर्थन करने का आह्वान किया, ताकि देश और राज्य को सही मायने में विकास की राह पर लाया जा सके।उन्होंने बताया कि न्यू गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार कार्य डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के आर्थिक सहयोग से करवाया जाएगा।

चोपदार ने कहा कि उन्होंने झुंझुनूं से कभी कुछ नहीं मांगा, केवल स्नेह और प्यार ही उनकी पूंजी है, और उन्हें विश्वास है कि जब भी वे झुंझुनूंवासियों से कुछ मांगेंगे, वे उन्हें सूद समेत लौटाएंगे।

कार्यक्रम में मास्टर यूनुस भाटी, मास्टर अमीन खान भाटी, तवाब अली तगाला, सत्तार खान, हाजी असगर खान, हाजी रशीद खानजोया, इलियास खान आगवन, इकबाल भाटी, खादिम हुसैन भाटी, इकरामुद्दीन टाईवाला, मुमताज खान, बाबू खान सरखेल, बाबू खान सूरजगढ़वाला, पूर्व पार्षद इकराम भाटी मिस्त्री, उस्मान खिलजी, इस्लाम खान, इकबाल जाजोदिया, नासिर खान, मकसूद टेलर, मोहम्मद अली भिश्ती, रोशन खान दायमका, सरफराज खिलजी, खुर्शीद गौहर, कैप्टन सुल्तान खान, कमांडो अकरम खान, यूनुस रंगरेज, इश्तियाक कुरेशी, उस्मान पठान मालीगांव, एजाज मोहम्मद, मौलाना अरशद, लतीफ खानजादा, अल्मशेर खान, गुलाम हुसैन, इरफान कुरेशी व इमरान बडगुजर सहित सैकड़ों की तादाद में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles