चिड़ावा के लालचौक पर 579वें दिन भी धरना जारी:स्मार्ट मीटर-हाईटेंशन लाइन मुआवजे पर जताया विरोध, सरकार पर लगाया उदासीनता का आरोप
चिड़ावा के लालचौक पर 579वें दिन भी धरना जारी:स्मार्ट मीटर-हाईटेंशन लाइन मुआवजे पर जताया विरोध, सरकार पर लगाया उदासीनता का आरोप

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग पर बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना जारी रहा। किसान सभा के बैनर तले बुहाना तहसील के सक्रिय सदस्य राजेन्द्र सिंह जांगिड़ घरडाना की अध्यक्षता में यह धरना 579वें दिन भी चलता रहा। इस दौरान सक्रिय किसान सदस्य प्रभुराम सैनी क्रमिक अनशन पर बैठे।
शेखावाटी क्षेत्र में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है। धरने पर अपने संबोधन में तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर ने कहा कि क्षेत्र पिछले 70 सालों से नहर की मांग कर रहा है। उन्होंने बताया कि 1994 में यमुना नहर के पानी का बंटवारा हुआ था, लेकिन आज तक शेखावाटी तक पानी नहीं पहुंचा है।
किसान नेता बोले- सरकार की उदासीनता हठधर्मिता में बदली
राजेन्द्र सिंह ने सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह उदासीनता अब हठधर्मिता में बदलती नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों बड़े दल एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। किसान नेताओं ने वर्तमान भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रही है और बड़ी कंपनियों के हित साधने में व्यस्त है। उन्होंने हाईटेंशन बिजली लाइन के मुआवजे का मुद्दा अधूरा होने और स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को लेकर भी विरोध जताया।
धरने पर नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, अशोक कुमार, सुमेर सिंह, सौरभ पिचानवां, वेदप्रकाश किढवाना, धर्मपाल मेघवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। किसानों ने चेतावनी दी है कि नहर, स्मार्ट मीटर और हाईटेंशन लाइन मुआवजे के मुद्दों पर आमजन में काफी आक्रोश है और इन मुद्दों पर सरकार का विरोध जारी रहेगा।