[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व विधायक के जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत तातीजा में वृक्षारोपण एव गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्व विधायक के जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत तातीजा में वृक्षारोपण एव गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित

पूर्व विधायक के जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत तातीजा में वृक्षारोपण एव गौ सेवा कार्यक्रम आयोजित

खेतड़ी : खेतड़ी के पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर का जन्मदिवस ग्राम पंचायत तातीजा में वृक्षारोपण गो सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया है नव युवक मंडल द्वारा ग्राम चोपाल में चाँदी का छत्र ओढ़ाकर पूर्व विधायक का स्वागत किया साथ में खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर का मातृ शक्ति द्वारा चुंनडी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया।

इस दौरान खेतड़ी प्रधान मनीषा गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य श्रवणदत नारनोलिया, बीलवा सरपंच शंकर, बड़ाऊ सरपंच जितेन्द्र चावरिया, हीरालाल जिला परिषद सदस्य, पवन गुर्जर पंचायत समिति सदस्य, चुन्नीलाल चनेजा, सरपंच रामनिवास शेखावत पिलानी, सब्बाचंद जाखड़, नरेश गुप्ता, नरेश कसाना, हंसराज कसाना, सूबेदार रोहिताश सिराधना, मुकेश कसाना, मख्खन खटाना, महेश मुकदम, रामसिंह फोजी, मंगलाराम धेधड, गोलू धेधड, अनिल नेता, मंदरूप धेधड, सन्नाराम धेधड, भाया गुर्जर, सुभाष मेघवाल, प्रथ्वी लोहार, राजू दायमा, पप्पू कसाना, बाबूलाल सिराधना सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles