चिड़ावा में पार्षद के फ्लैट से चोरी:सरिया काटकर घुसे चोर, लाखों के गहने चुराए; उदयपुर गया हुआ था परिवार
चिड़ावा में पार्षद के फ्लैट से चोरी:सरिया काटकर घुसे चोर, लाखों के गहने चुराए; उदयपुर गया हुआ था परिवार

चिड़ावा : चिड़ावा के एसडीएम कार्यालय के पास अंबे टावर में पार्षद राजकुमार राव के फ्लैट में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस टीम अब चोरों की तलाश में जुटी है। शुक्रवार को एमओबी टीम ने वारदात स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। हैड कॉन्स्टेबल प्रवीण नेहरा के नेतृत्व में टीम ने मौके से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए है। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है। डीएसपी विकास धीन्धवाल और सीआई आसाराम गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम भी अपराधियों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
पुलिस की एक अलग टीम आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है। इससे चोरों की पहचान में मदद मिल सकती है। जानकारी के अनुसार, पार्षद राजकुमार राव 25 जुलाई को अपने फ्लैट में ताला लगाकर उदयपुर गए थे। जब वे गुरुवार को वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि रसोई की खिड़की के सरिए को काटा गया था और कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने फ्लैट से लगभग 20 लाख रुपए के गहने चुरा लिए।