[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ कलाम के जीवन से प्रेरणा लें युवा…. डॉ दयाशंकर जांगिड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

डॉ कलाम के जीवन से प्रेरणा लें युवा…. डॉ दयाशंकर जांगिड़

डॉ कलाम के जीवन से प्रेरणा लें युवा.... डॉ दयाशंकर जांगिड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : रामदेवरा रोड बीएड कॉलेज प्रांगण में स्थित डॉ अब्दुल कलाम की मूर्ति पर उनकी दसवीं पुण्यतिथि पर माला व पुष्पों से अलायंस क्लब के सदस्यों, बीएड कॉलेज, एसएन स्कूल के शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए इस मूर्ति की स्थापना की गई है इसको देखकर वे आपके गुणों से शिक्षा लेकर महान उदेश्यों की पूर्ति कर सकते है। उन्होंने कहा कि डॉ कलाम का जीवन युवाओं के लिये आदर्श था। वे सादगी पूर्ण जीवन जीते थे। शिक्षा लेने के लिए हमेशा प्रयत्न करते रहते थे। बहुत गरीबी में रहते हुए भी वे अखबार बेचकर अपनी पढ़ाई पूरी की।

वे भारत के सिरमौर बनकर भारत रत्न से सम्मानित हुए। वे कहते थे कि बड़े सपने लो। उनको पूरा करने के लिए सतत प्रयत्न करो। वे ईमानदार, सात्विक प्रकृति के व्यक्ति थे। उन्होंने मिसाइल का आविष्कार किया और उनको मिसाइल मैन पुकारा जाने लगा। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि गरीबी पढ़ाई में आड़े नही आती। हमें राष्ट्रभक्त होना चाहिए। अपने जीवन का उददेश्य बनाकर सूर्य की तरह तपना चाहिए।

इस अवसर पर एसएन विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार शर्मा, समाजसेवी कैलाश चोटिया, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड़, मुरलीमनोहर चोबदार, दीपचंद पंवार, सह प्रांतपाल पंकज शाह, मनोज रूनला, शोयब लंगा, बद्री प्रसाद टेलर, ओमी पंडित, टीएम त्रिपाठी, कमल कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles