[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

नवलगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : छोटा बस स्टैंड पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता मोनू माहिच के जन्मदिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

इस अवसर पर पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,
“रक्तदान महादान है। आपकी एक यूनिट रक्त किसी परिवार की खुशियां लौटाने का माध्यम बन सकती है। यह मानवता की सच्ची सेवा है।” उन्होंने नियमित रक्तदान करने के लिए युवाओं को प्रेरित किया और मोनू माहिच को उनके सामाजिक कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, कांग्रेस जिला महासचिव अदनान खत्री, पार्षद आरिफ चौहान, महेंद्र सैनी, राजेन्द्र रोलन, जावेद बाहुबली, अमित जिनागल, आरिफ गोठड़ा, राजू, अभी, दीपक, पंकज रामदेवरा, विनोद, साहिल, साहिद, अभिषेक रामदेवरा, निखिल, सॉयल, अनु, अजीत कैरू, प्रकाश, रमेश, सनाउल्लाह, प्रह्लाद, मकतूम, फैज़ान, राहुल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। रक्तदाताओं व अतिथियों का स्वागत अमित जिनागल व उनकी टीम द्वारा किया गया।

Related Articles