[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टोंक छिलरी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटे पौधे, पौधारोपण भी किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टोंक छिलरी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटे पौधे, पौधारोपण भी किया

टोंक छिलरी स्कूल में विद्यार्थियों को बांटे पौधे, पौधारोपण भी किया

झुंझुनूं : जिले के नवलगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत टोंक छिलरी में भोजनगर निवासी पर्यावरण प्रेमी दिलीप सिंह शेखावत द्वारा लगातार पौधों का वितरण किया जा रहा है। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिलीप सिंह शेखावत द्वारा क्षेत्र में 1100 पौधे बांटे जा रहे है। ताकि सभी लोग अपने स्थानों पर पौधे लगाए और हरियालो राजस्थान व एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों को गति मिल सके। इसी क्रम में सोमवार को टोंक छिलरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी संस्था प्रधान संजू नेहरा की प्रेरणा से 50 विद्यार्थियों को पौधों का वितरण कर उन्हें पौधे लगाने के साथ-साथ सार संभाल करने की प्रक्रिया बताई गई। वहीं संकल्प दिलाया गया कि वे इन पौधों को लगाकर नियमित रूप से इनकी सार संभाल करेंगे।

इस मौके पर संस्था प्रधान संजू नेहरा ने बताया कि स्कूल के नवप्रवेशित बच्चों को भी पौधे बांटे जा रहे है। वहीं स्कूल की तरफ से ग्रामीणों को भी अधिक​ से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व उप सरपंच ओंकार सिंह, झाबर सिंह शेखावत, रणजीत सिंह शेखावत, कप्तान सुरेन्द्र सिंह शेखावत, खेम सिंह शेखावत, रोहिताश सिंह, जगराम सिंह शेखावत एवं भींव सिंह शेखावत सहित ग्रामीण और स्टाफ सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर स्कूल में पौधारोपण भी किया गया। जिसकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी विद्यार्थियों को दी गई।

Related Articles