[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एन एस एस यू आई ‌ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पर विरोधाभास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एन एस एस यू आई ‌ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पर विरोधाभास

नियमों के विरुद्ध नियुक्ति दी गई ‌ छात्रों ने किया विरोध

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर दो दिन पहले जो NSUI राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो राजस्थान के विभिन्न जिलो के NSUI जिला अध्यक्षों की कार्यकाराणी जारी की गई थी उसमे चुरू से संजय कातला को जिला अध्यक्ष और नरपत रोलन को कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, हम इसका स्वागत करते है परंतु जिस प्रकार से NSUI के नियमो के अनुसार वो ही जिला अध्यक्ष नियुक्त हो सकता हैं या बन सकता हैं जो किसी भी महाविद्यालय में अध्धयनरत हो और उसकी उम्र 27 वर्ष से कम हो,और जो लगातार जिले में संघर्षरत परंतु चुरू जिले के NSUI कार्यकारी जिला अध्यक्ष नरपत रोलन जी इन सभी योग्यताओं में से किसी को भी पूर्ण नही करते है तो फिर उन्हे किस प्रकार से कार्यकारी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है हमारा प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है की वो इस पर पुनः विचार करे, क्योंकी ये छात्र हितो से जुड़ा हुआ मुद्दा है उनके हक और अधिकार का मामला है।। इकाई अध्यक्ष चंदगीराम खुलदिया, इकाई प्रभारी इजाज खान, तारानगर प्रभारी श्रीकृष्ण स्वामी, जिला सचिव अनिल बुडानिया, तोफिक खान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles