अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरूकता एवं कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरूकता एवं कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सरदारशहर : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, जिला चूरु द्वारा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, सरदारशहर के प्रांगन में ग्राहक जागरूकता एवं कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट राधेश्याम शर्मा की अध्यक्षता में रखा गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं ग्राहक जागरूकता गीत से किया गया। एडवोकेट राधेश्याम शर्मा ने कहा कि आज परिवार को बचाना अति आवश्यक है। हम सभी सदैव मिलकर इस दिशा में सार्थक प्रयास करें। ग्राहक बाजार का राजा होता है अतः हमें शोषण से बचना चाहिए।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत प्रचार प्रमुख सत्यवीर सिंह ने कहा कि कुटुंब प्रबोधन एवं मंगल संवाद आज का युग धर्म है। प्रांत सह मंत्री डॉ. प्रभा पारीक ने ग्राहक पंचायत की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वजों की श्रेष्ठ परंपराओं और विरासत को बचाना हम सभी का दायित्व है। इस संगठन का उद्देश्य परिवारों को मजबूत करना और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम परिवारों को एक-दूसरे के साथ अधिक एकजुट होने और मजबूत संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है।पारिवारिक मूल्यों, जैसे कि सम्मान, स्नेह, और सहयोग को बढ़ावा देना।संयुक्त परिवार प्रणाली को मजबूत करना।
जिला संयोजक वैद्य महेंद्र शर्मा ने कहा प्रत्येक परिवार में सप्ताह में एक दिन मंगल संवाद एवं कुटुंब प्रबोधन चर्चा जरूरी है । सामूहिक भजन एवं सामूहिक भोजन, वेशभूषा एवं नागरिक अनुशासन भारतीय दर्शन के अनुरूप हो। जयपुर प्रांत के कार्यकारिणी सदस्य अरविंद शर्मा ने कहा कि संपूर्ण देश में प्लास्टिक हटाओ, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, स्वयं प्रेरित नागरिक अनुशासन एवं सामाजिक समरसता आज की महती आवश्यकता है। कार्यक्रम में डॉ. पीके पांडिया ने देशभक्ति गीत, नीता लाटा ने धरती धोरा री एवं गोपाल बिहानिया ने स्वयं अब जागकर हमको जगाना देश है अपना गीत प्रस्तुत किया। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रांत के रोजगार आयाम सह प्रमुख गिरधारी सैनी, राजकुमार गौड, डॉ अविनाश पारीक, विपिन गोयल, सुरेंद्र दाधीच, राजकुमार गौड, विद्यालय के निदेशक भंवरलाल वर्मा, रामनिवास स्वामी, राजकरण सोनी, हिमांशु पूर्वा, रितु गोयल, विजयलक्ष्मी तंवर, माणक सोनी, अनीता सोनी, सीता शर्मा, मुकेश शर्मा, अभिषेक भोजक, दुर्गा देवी पांडिया, रुक्मिणी देवी पूर्वा, दीपिका शर्मा, सुरेंद्र स्वामी, शंकर सोनी, शुभम शर्मा, सौरभ शर्मा, भावना शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 40 परिवारों ने सहभागिता निभायी। कार्यक्रम का सफल संचालन तहसील अध्यक्ष घनश्याम भोजक ने किया।