[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बृज स्मृति प्रन्यास द्वारा आयोजित ‘माधव सेवा सम्मान’ कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बृज स्मृति प्रन्यास द्वारा आयोजित ‘माधव सेवा सम्मान’ कार्यक्रम

झुंझुनूं जिले के वीरों के पराक्रम को प्रणाम करता हूं: हरिभाऊ बागड़े

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले की धरती वीरों और शहीदों की धरती है। यहां हर गांव में वीर और शहीद मिलेंगे, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में संकोच नहीं किया। मैं झुंझुनूं जिले के वीरों के पराक्रम को प्रणाम करता हूं। यह उद्बोधन राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने रविवार को झुंझुनूं में स्काउट् एवं गाईड्स मैदान पर बृज स्मृति प्रन्यास द्वारा आयोजित ‘माधव सेवा सम्मान-2025’ के समारोह में दिया। उन्होंने आपातकाल में किए गए अत्याचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आपातकाल जैसी स्थिति आगे नहीं आए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने में लोकतंत्र सेनानियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने देश की सेनाओं में झुंझुनूं जिले के युवाओं के योगदान की भी सराहना की। इससे पहले जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने राज्यपाल बागड़े का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि लोकतंत्र सेनानियों ने लोकतंत्र की मशाल जलाए रखी। कार्यक्रम को आरएसएस के क्षेत्रीय संघचालक एवं एकात्म मानव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में बृज स्मृति प्रन्यास की  विद्या अग्रवाल, भी मंच पर रहीं। राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम के बाद पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार मोरवाल व आत्माराम जांगिड़ ने किया।

इनका हुआ सम्मान-

कार्यक्रम संयोजक सीए मनीष अग्रवाल ने बताया कि झुंझुनूं जिले के लोकतंत्र सेनानी भवानी प्रसाद राणासरीया, छातु सिंह राजावत, दीना नाथ रूंथला, दलीप सिंह, गजानंद मोदी, गोपी राम, गोरधन सिंह, कमल प्रकाश रोहिला, केशर देव, कृष्ण कुमार शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, मुरारी लाल जांगिड़, नानकराम टेकवानी, ओमप्रकाश शर्मा, प्रमोद कुमार तुलस्यान, पुरूषोतम लाल राणासरिया, राधेश्याम माली, रमेश कुमार, रामनिवास सैनी, रामसुख सिंह, रतन लाल सैनी, रतन लाल वर्मा, सज्जन कुमार, शंकर लाल चेंजारा, शीशराम, सोना राम कुमावत, सुभाष चंद खेतान, सुभाष चंद्र क्यामसरिया, सुरेंद्र कुमार मित्तल, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश कुमार, तुलसी राम टेकवानी, विनोद कुमार मित्तल, विनोद कुमार राणासरिया, विनोद कुमार टीबरा, विष्णुकांत रूंथला, विश्वंभर लाल, विश्वनाथ अग्रवाल, बसंती देवी पत्नी मातु राम सैनी, भंवरी देवी मोरवाल पत्नी बसंत लाल मोरवाल, चंदा देवी पत्नी बालचंद धनधारिया, चंदा देवीपत्नी ओमप्रकाश शर्मा, गीता देवी पत्नी राधेश्याम खंडल, कौशल्या देवी पत्नी काशी प्रसाद, लक्ष्मी देवी पत्नी सावर मल सैनी, पाना देवी पत्नी जगदीश प्रसाद, उर्मिला झाझडिया पत्नी नंद लाल झाझडिया, विद्या अग्रवाल पत्नी बृजकिशोर अग्रवाल, विमला देवी पत्नी बनवारी लाल, कुंदन लाल पटवारी, सांवर, रामावतार, रामजीवण शाह, बजरंग सिंह शेखावत, सुभाष व्यास, हरिराम टेलर, नारायण सिंह शेखावत का लोकतंत्र सेनानी तौर पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज, संत भानीनाथ महाराज, संत चेतननाथ महाराज, संत जीतनाथ महाराज, संत अश्विनीदास महाराज, संत रविनाथ महाराज, संत ओमनाथ महाराज, संत अवधेशानंद महाराज, साध्वी योग संत गणेशदास महाराज की गरिमामय उपस्थिति भी रही।

Related Articles