मेहाड़ा पुलिस ने नशीले कैप्सूलों सहित एक व्यक्ति को किया गिरतार
मेहाड़ा पुलिस ने नशीले कैप्सूलों सहित एक व्यक्ति को किया गिरतार

खेतड़ी : मेहाडा पुलिस ने नशीले कैप्सूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल सहित गिरतार किया। थानाधिकारी भजनाराम चौधरी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस जयपुर रैज राहुल प्रकाश व पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय द्वारा नशीले कैप्सूल के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी भजनाराम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना संकलन किया तथा सूचना तकनीकी की मदद से संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान मेहाडा जाटूवास निवासी व्यक्ति सलीम संदिग्ध प्रतीत होने पर नियमानुसार तलाशी ली गई। तो उसके पास 128 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल मिले। इस पर उसके खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया, नशीले कैप्सूलों को जब्त किया गया तथा आरोपी को गिरतार किया गया। यह थे टीम में शामिल- आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भजनाराम चौधरी के नेतृत्व में कांस्टेबल रोहिताश, पंकज व कर्मपाल शामिल थे।