बागोर गांव में पेयजल किल्लत दानदाता आगे आए, बोरवेल में डलवाई नई मोटर
बागोर गांव में पेयजल किल्लत दानदाता आगे आए, बोरवेल में डलवाई नई मोटर

खेतड़ी : बागोर गांव के ग्रामीण बोरवेल की मोटर जलने से गत 20 दिनों से पेयजल किल्लत के कारण परेशान हो रहे थे। इसके लिए ग्रामीण कभी जलदाय विभाग तो कभी उपखंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर पेयजल किल्लत के समाधान करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करने के लिए दानदाता मीणा समाज के झुंझुनूं जिला अध्यक्ष मनोज कुमार घुमरिया आगे आए। शनिवार को मनोज कुमार घुमरिया ने बागोर के ग्रामीणों को ट्यूबवेल के लिए एक नई मोटर उपलब्ध करवाई। जिससे गांव की पेयजल किल्लत का समाधान हुआ। इस मौके पर मनीष घुमरिया, सुरेंद्र फौजी, जगमोहन गोठवाल, गजेंद्र मेघवाल, विनोद स्वामी, नरेश कुमार, उदमी राम कुमावत, हेमंत, योगेश कुमार, विनोद नायक, कैलाश, भूप सिंह, सचिन मौजूद रहे।