[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जमीन अवाप्ति को रोकने की अर्जी लगाने किसान जंजीरों में जकड़ कर रींगस से खाटू तक कर रहा पदयात्रा पदयात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

जमीन अवाप्ति को रोकने की अर्जी लगाने किसान जंजीरों में जकड़ कर रींगस से खाटू तक कर रहा पदयात्रा पदयात्रा

जमीन अवाप्ति को रोकने की अर्जी लगाने किसान जंजीरों में जकड़ कर रींगस से खाटू तक कर रहा पदयात्रा पदयात्रा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

रींगस : हारे का सहारा कलयुग के अवतारी बाबा श्याम के दरबार में दुखी पीड़ित भक्तों का अर्जी लगाने के लिए आना लगातार जारी है लाखों भक्त बाबा के दरबार में रोज दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी मनौतियां मांगते हैं आज एक ऐसा ही दुखी और पीड़ित किसान अपनी और किसान भाईयों की जमीन बचाने के लिए रींगस से खाटू धाम की 17 किलोमीटर लंबी पदयात्रा अपने आप को जंजीरों में जकड़ कर कर रहा है। पदयात्रा कर रहे किसान बंशीधर शर्मा ने बताया कि जयपुर के वार्ड नंबर एक नींदड़ में सरकार द्वारा आवासीय योजना के लिए 1350 बीघा जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसको बचाने के लिए बाबा श्याम से अरदास करने और दरबार में अर्जी लगाने के लिए जंजीरों में जकड़ कर खाटू धाम तक पदयात्रा कर रहा है। किसान बंशीधर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार से इस 1350 बीघा जमीन को बचाने के लिए पिछले 248 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और हम विरोध कर रहे हैं क्योंकि सरकार जहां बड़े-बड़े शोरूम और आवासीय कॉलोनी काटना चाहती है वहीं पर किसान इस योजना से बर्बाद हो जाएंगे उनकी खेती बर्बाद हो जाएगी। उनके पशु बेघर हो जाएंगे ऐसे में इस 1350 बीघा जमीन को बचाने के लिए आज बंशीधर शर्मा ने बाबा श्याम के दरबार में अर्जी लगाने के लिए अपने साथियों के साथ रींगस से खाटू तक पदयात्रा शुरू की।

Related Articles