[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू का, बहु प्रतीक्षित सम्मान समारोह 27 जुलाई को


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू का, बहु प्रतीक्षित सम्मान समारोह 27 जुलाई को

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी, चूरू का, बहु प्रतीक्षित सम्मान समारोह 27 जुलाई को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद एजुकेशनल संस्थान, ‌ उस्मानाबाद कॉलोनी चूरू में, सोसाइटी की आम बैठक, हाजी याक़ूब थीम की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें, 27 जुलाई, 25 को आयोजित किए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी से संबंधित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की एवं, अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। 80 % से ज्यादा अंक हासिल करने वाले बच्चों की संख्या, अब तक 110 हो जाना कमेटी द्वारा बताया गया और बच्चों तथा अभिभावकों को proper तरीके से सूचित किए जाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई, ताकि बच्चे व अभिभावक समय पर पहुंच कर, अपना स्थान ग्रहण कर लें। उपाध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान (सेवा निवृत्त एडिशनल S P) ने बताया कि, उक्त सम्मान समारोह का आयोजन, जयपुर रोड स्थित मदरसा दारुल उलूम, चूरू में ठीक सुबह 10 बजे रखा गया है, जिसमें होनहार बच्चों का सम्मान किया जाएगा और आगंतुकों के लिए, नाश्ते का इन्तेजाम भी किया जाएगा। उक्त प्रोग्राम 10 बजे से 1: 30 बजे के बीच संपन्न हो जाएगा। संगठन में, कौम में और बच्चों के अभिभावकों में, इस समारोह को लेकर खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। आज की बैठक में, निम्न सदस्यों द्वारा शिरकत की गई ।‌

संस्था अध्यक्ष शौकत अली खान झारिया रिटायर्ड कमिश्नर, डॉक्टर एफ एच गोरी, नूर मोहम्मद खान आबकारी इंस्पेक्टर, ‌ डॉक्टर कादिर हुसैन, हाजी उस्मान गनी खा, दिलावर खानी, हाजी रशिद खान मोयल, सलीम खान डीलर, मोहम्मद सदीक खान, अनीस खान, हारून रशीद, डॉ मुफ्तीकिम अली शेख, मोहम्मद रमजान खान, ओवैस कुरैशी, मैनुद्दीन खान फतेह खानी, हबीब खान, मोहम्मद वसीम अली, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, मोहम्मद आरिफ खान, मोहसिन खान, आबिद खान ए के, मोहम्मद निसार खान, उस्मान अंसारी, मोहम्मद अली पठान,‌ मीटिंग सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और समिति अध्यक्ष शौकत अली खान झारिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षा की हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी ने दुआ की।

Related Articles